मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर के किसानों को नहीं मिला 1600 करोड़ की राशि में हिस्सा, किसानों ने जताया विरोध

प्रदेश के किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सीएम शिवराज ने 1600 करोड़ की राहत राशि दी है, लेकिन इस राहत राशि से मंदसौर के किसान अछूते हैं. किसानों को पैसे नहीं मिलने के कारण भारतीय किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन जताया.

Farmers protest against compensation
मुआवजे को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 22, 2020, 2:27 PM IST

मंदसौर।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की फसल नुकसानी के मद्देनजर उनके खाते में प्रदेश स्तर पर 1600 करोड़ कि राहत राशि किसानों के खाते में डाली थी, लेकिन मंदसौर जिले के किसानों के खाते में अभी तक कोई भी राशि नहीं आई है. जिसे लेकर भारतीय किसान संघ ने गरोठ एसडीएम कार्यालय में विरोध जताया और एक दिवसीय का धरना दिया. इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान नेता श्याम सिंह ने बताया कि जिले के सिर्फ 25% किसानों को मुआवजा दिया गया है. वहीं अपनी मांगों को लेकर किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा चक्का जाम करने की कोशिश भी की गई, लेकिन एएसपी महेंद्र ताणेकर और मौजूदा अन्य अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से किसानों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details