मंदसौर। पुलिस ने देश के कई शहरों में लूट, डकैती और चोरियों की वारदातों को अंजाम देने शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. मंदसौर पुलिस ने गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से दो रिवाल्वर, एक चाकू बरामद किया है.
चोरी लूट की घटनाओं का अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ आरोपी गिरफ्तार - vicious gang
मंदसौर। पुलिस ने देश के कई शहरों में लूट, डकैती और चोरियों की वारदातों को अंजाम देने शातिर गैंग का खुलासा किया है. मंदसौर पुलिस ने कुल आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है.ये बदमाश गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम दिया करते थे
मंदसौर एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि गैंग के सभी आरोपी बिहार के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन इलाके के रहने वाले है. इस गैंग ने बड़ी चोरियों की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. इस गिरोह के तार नेपाल और बांग्लादेश से जुड़े होने की भी बातें सामने आई है. उन्होंने बताया कि इसी गैंग के बदमाशों ने दो महीने पहले मंदसौर के एक मोबाइल शोरूम पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें बदमाश ने शोरूम से करीब 20 लाख रुपये कीमत के महंगे मोबाइल ले उड़े थे.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग भारत में चोरी कर उस माल नेपाल में जाकर बेचते थे और यह लोग काफी समय वहीं चोरी का माल नेपाल जाकर बेचते थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस गैंग का पर्दाफाश किया है.