मंदसौर। लॉकडाउन के मद्देनजर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज बड़ी सादगी से मनाई गई. आमतौर पर आज के दिन शहर के अंबेडकर चौराहा पर रहने वाली चहल-पहल और आयोजन के नजारे के विपरीत, यहां दिनभर सन्नाटे का माहौल नजर आया है.
लॉकडाउन के मद्देनजर मंदसौर में सादगी से मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती
लॉकडाउन के चलते मंदसौर जिले में सादगी से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने निवास पर ही चुनिंदा साथियों और पड़ोसियों के साथ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने भी यहां आज कोई भी आयोजन न करते हुए संविधान के निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर पर घर में ही माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए स्थानीय सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने निवास पर ही चुनिंदा साथियों और पड़ोसियों के साथ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मोबाइल पर ही भाषण देकर कार्यकर्ताओं से बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने की अपील की. उधर अजाक्स और कर्मचारी संगठनों ने भी आज लॉकडाउन का पूरा पालन करते हुए केवल बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया.