मंदसौर । जब हौसला हो बुलंद तो कमजोरी भी ताकत बन जाती है.. इस लाइन को चरितार्थ किया है मंदसौर की दिव्यांग अनामिका जैन ने. महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करने वाली अनामिका आज अनु दीदी के नाम से मशहूर हैं. 35 वर्षीय अनामिका जैन पैरों से लाचार होने के बावजूद अब तक 350 महिलाओं को रोजगार से जोड़ चुकी हैं और उन्हें स्वावलंबी बना चुकी हैं.
विक्षिप्त महिलाओं को दिया सहारा
अनामिका जैन 13 साल की उम्र से ही समाजसेवा से जुड़ गई थीं. जब स्कूल में उनकी एक सहेली के पास किताबों के लिए पैसे नहीं थे, तो अनामिका ने अपनी गुल्लक तोड़कर उसकी मदद की थी और आज कई बेसहारा युवतियों को सिलाई और ब्यूटी पार्लर के गुर सिखा रही हैं. सड़क हादसे में अपना पैर गंवा चुकी अनु का समाज सेवा करने का जूनून कम नहीं हुआ बल्कि उन्होंने अपने कार्य को तेज गति दी. अनामिका बताती हैं कि महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई की क्लास देने के बाद उन्होंने मानसिक तौर पर विक्षिप्त और लावारिस महिलाओं की दुर्दशा सुधारने का बीड़ा उठा लिया.