मंदसौर। जिले की सुवासरा सीट पर उपचुनाव होना है. लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प और एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने अचानक विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्रों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने अगले महीने होने वाले मतदान को लेकर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. राज्य निर्वाचन विभाग ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षित चुनाव करवाने के कड़े निर्देश जारी किए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र कचनारा, नाहरगढ़, बेटिखेड़ी और खेताखेड़ी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर किस - किस प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं, इसके बारे में जानकारी ली.