मंदसौर। जिले के गरोठ जनपद क्षेत्र में बोलिया गांव के संजय नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में डर का महौल बन गया है. जिले में ग्रामीण क्षेत्र में यह पहला मामला है.
मंदसौर जिले के गांव में मिला कोरोना का मरीज, क्षेत्र में डर का माहौल - mp latest news
मंदसौर जिले के एक गांव में कोरोना का मरीज पाए जाने के बाद क्षेत्र में दशहत का महौल बन गया है. जिसके बाद क्षेत्र को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
मंदसौर जिले के गांव में मिला कोरोना का मरीज
जिले के गांव बोलिया में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस का खौफ व्याप्त हो गया है. जिले के ग्रामीण एरिया में भी अब कोरोनावायरस अपना पैर पसार रहा है. एहतियातन तौर पर गरोठ डिवीजन के पूरे महकमे ने बोलिया गांव को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित है, उसकी सोशल हिस्ट्री चेन को खंगाला जा रहा है. उसके परिवारजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया हैं.