मंदसौर। लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने डाइट परिसर स्थित मतदान केंद्र 45 पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता ज्यादा से ज्यादा अपने वोट का इस्तेमाल करें.
कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने डाला वोट, लोगों से की ज्यादा मतदान की अपील - Congress candidates Minakshi natrajan
मध्यप्रदेश के मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कांग्रेस प्रत्याशी मिनाक्षी नटराजन ने किया मतदान
मालवा इलाके की सबसे हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली मंदसौर सीट पर बीजेपी के सुधीर गुप्ता और कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन के बीच मुख्य मुकाबला है. बता दें कि मंदसौर लोकसभा सीट बीजेपी के मजबूत गढ़ में से एक है. प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता रहे लक्ष्मीनारायण पांडे के भरोसे बीजेपी को इस सीट पर सबसे ज्यादा जीत मिली है.वे 8 बार यहां से सांसद रह चुके हैं.