मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदसौर: 26 जनवरी को कलेक्टर संभालेंगे नगर पालिका अध्यक्ष का चार्ज

By

Published : Jan 22, 2021, 3:11 PM IST

मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष का चार्ज 26 जनवरी से मंदसौर के कलेक्टर मनोज पुष्प प्रशासक के तौर पर संभालेंगे. मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है.

Collector Manoj Pushp
मनोज पुष्प

मंदसौर :नगर पालिका अध्यक्ष का चार्ज अब 26 जनवरी से मंदसौर के कलेक्टर मनोज पुष्प प्रशासक के तौर पर संभालेंगे. मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है. शासन के इस आदेश के आने के साथ ही नगर पालिका में हलचल तेज हो गई है. इससे पहले ही जिले कि सभी निकाय पिछले साल भर से प्रशासक के भरोसे चल रहे हैं. ऐसे में मंदसोर नगर पालिका पर भी अब अफसरशाही काबिज होने जा रही है.

नगर पालिका परिषद मंदसौर

20 साल पहले पालिका भी कलेक्टर पर था चार्ज

आपको बता दें कि 20 साल पहले भी आखिरी बार मंदसौर नगर पालिका का चार्ज कलेक्टर के हाथ में था और कई बड़े फैसले हुए थे. तत्कालीन कलेक्टर अनुराग जैन ने नगरपालिका के तमाम बकाएदारों की सूची सार्वजनिक की थी. जिसमें शहर के कई बड़े रसूखदारों के नाम शामिल थे, तब कलेक्टर की इस कार्रवाई को शहरवासियों ने खूब सराहा था.

मध्यप्रदेश शासन का आदेश

20 साल बाद कलेक्टर को फिर कमान

अब ऐसे में 20 साल बाद अगर एक बार फिर मंदसौर नगर पालिका की कमान कलेक्टर के हाथों में शासन सौंपने जा रहा है तो जिले मे पहले से एक्शन मोड में कलेक्टर मनोज पुष्प से भी लोगों को कई उम्मीदें हैं. गौरतलब है कि 16 जनवरी 2019 को मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कांग्रेस शासन के चलते वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख को अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा था.

हाईकोर्ट पहुंचा था मामला

लेकिन सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे भाजपा पार्षद राम कोटवानी की मेहनत रंग लाई और 17 जनवरी 2020 को हुए नपा चुनाव में नगर पालिका में फिर भाजपा का कब्जा हुआ. भाजपा कि ओर से पार्षद राम कोटवानी ही अध्यक्ष बने.

26 जनवरी को कमान संभालेंगे कलेक्टर

करीब एक साल के कार्यकाल के बाद अब शासन के आदेश के बाद नपा की बागडोर 26 जनवरी से प्रशासक कलेक्टर मनोज पुष्प के हाथों में होगी. अब भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओ को निकाय चुनाव का इंतजार है. जिसकी तैयारियां निर्वाचन विभाग ने पूरी कर ली है. संभवतः मार्च में चुनाव तारीकों की घोषणा होने संभावनाएं जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details