मंदसौर। जिले की सुवासरा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने और कार्यकर्ताओं को चुनावी जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कयामपुर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं.
मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए, पार्टी ने बड़े पैमाने में तैयारियां कर ली हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी सभी तरह की व्यवस्था के इंतजाम भी कर दिए हैं, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रतलाम डीआईजी सुशांत सक्सेना ने भी आज कयामपुर का दौरा किया और अधिकारियों की मीटिंग ली.