मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की लेंगे मीटिंग - प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कयामपुर पहुंचकर एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रशासन ने भी सभी तैयारियां कर ली हैं.

Administration completed preparations for Chief Minister's visit
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां पूरी

By

Published : Oct 8, 2020, 5:28 PM IST

मंदसौर। जिले की सुवासरा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने और कार्यकर्ताओं को चुनावी जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कयामपुर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए, पार्टी ने बड़े पैमाने में तैयारियां कर ली हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी सभी तरह की व्यवस्था के इंतजाम भी कर दिए हैं, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रतलाम डीआईजी सुशांत सक्सेना ने भी आज कयामपुर का दौरा किया और अधिकारियों की मीटिंग ली.

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से कार्यकर्ता सम्मेलन के स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वह जिले के प्रमुख नेताओं और विधानसभा क्षेत्र के 3 मंडलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हरदीप सिंह डंग को पार्टी ने उप चुनाव का उम्मीदवार बनाया है.

वहीं इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं, पार्टी के प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने बताया कि सीएम के दौरे को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनके दौरे से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details