मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CGST चोरी पर प्रॉपर्टी ब्रोकर के ऑफिस पर छापा, सेंट्रल एक्साइस कर रही दस्तावेजों की जांच

सेंट्रल एक्साइज की केंद्रीय टीम ने मंदसौर के प्रॉपर्टी ब्रोकर अली असगर बोहरा के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई CGST चोरी के मामले में की गई. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है.

Action of central excise
सेंट्रल एक्साइस की कार्रवाई

By

Published : Mar 18, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:51 AM IST

मंदसौर। सेंट्रल एक्साइज की केंद्रीय टीम ने आज दोपहर के वक्त मंदसौर के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की. CGST के मामले में टैक्स चोरी के आरोप को लेकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के 6 अधिकारियों की टीम ने अली असगर बोहरा बारूद वाला के बस स्टैंड इलाका स्थित ऑफिस पर अचानक छापामार कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है.

सेंट्रल एक्साइस की कार्रवाई

दरअसल दोपहर के वक्त अधिकारियों की एक टीम ने अचानक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर धावा बोलते हुए यहां मौजूद स्टाफ के दो लोगों से कड़ी पूंछताछ शुरू कर दी. हालांकि उस समय मालिक अली असगर बोहरा मौके पर मौजूद नही थे. लेकिन छापे की कार्रवाई के बाद वे तत्काल वहां पहुंच गए. बोहरा शहर के दो पार्टनरों के साथ मिलकर मंदसौर के अलावा हाईवे पर बेशकीमती प्रॉपर्टी का खरीदी-बिक्री का कारोबार कर रहे हैं. प्रॉपर्टी डीलर की लोहा और धातु के अवैध कारोबार की शिकायत मिली थी.

बता दें कि ब्रोकर ने कई कॉलोनाइजरों को अवैध तौर पर प्लाट बेचते हुए इन प्लाटों पर बंगलों का निर्माण कराकर बिना टैक्स चुकाए बेच दिया था. नियम के मुताबिक प्रॉपर्टी ब्रोकर को 18 परसेंट सर्विस टैक्स नहीं भरने पर छापामार कार्रवाई की है. विभाग के मुंबई ओर इंदौर के अधिकारियों की टीम ने छापा मारकर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details