मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: प्रशासन ने नहीं सुनी गुहार, तो ग्रामीणों ने चंदा एकत्र करके शुरू कर दिया सड़क निर्माण - सरपंच सचिव

मंडला के बिछिया तहसील में स्थित घुरवारा गांव के ग्रामीण लंबे वक्त से सड़क बनाने की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से उन्होंने खुद ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया. महिलाएं भी बढ़- चढ़कर सड़क के निर्माण में हिस्सा ले रही हैं.

ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर किया सड़क निर्माण शुरु

By

Published : Sep 16, 2019, 6:00 PM IST

मंडला। जिला प्रशासन ने जब ग्रामीणों की मांग को तवज्जों नहीं दी, तो उन्होंने खुद ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया. मंडला जिले के घुरवारा गांव में सड़क ना होने के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क ना होने की वजह से गांव के बच्चों को भी स्कूल जाने में भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था.

ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर किया सड़क निर्माण शुरु
किसी के बीमार होने पर उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रमीणों को उसे दो किलोमीटर तक खाट पर ले जाना पड़ता था. इन सब परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठा लिया है, सड़क बनाने के लिए पहले ग्रामीणों ने चंदा एकत्र किया और श्रमदान करके सड़क का निर्माण शुरू कर दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क इस कदर बदहाल हो चुकी थी, कि यहां के लोगों का एक कदम चलना भी दुश्वार हो चुका था. सरपंच सचिव को बहुत बार बताया गया, लेकिन इस बदहाल सड़क को देखने वो एक बार भी नहीं पहुंचे. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही चंदा इकट्टा किया, मुरम मंगवाई और खुद ही सड़क बनाने में जुट गए . जिसमे महिलाएं भी बढ़- चढ़कर अपनी भागीदारी दे रही हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details