मंडला।उमस भरी गर्मी और बारिश के बीच सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में लगी सब्जियां सड़ गई हैं. दूसरे शहर से सब्जी आने के चलते सब्जी के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. दरअसल मंडला जिले का सब्जी बाजार आसपास के गांव के किसानों के सहारे चलता है. पहले सब्जी बाजार में इतनी सब्जियां आ जाती थीं कि, इन्हें छिंदवाड़ा, जबलपुर, छत्तीसगढ़ जैसे दूसरे सब्जी मंडियों में भेजा जाता था, लेकिन इस साल सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा रहता है.
खेतों में बर्बाद होती सब्जी
किसी ने दस हजार के बीज रोपे थे, तो किसी ने 25 से 50 हजार तक के बीज रोप थे. लेकिन मानसून की शुरुआत में लगातार बरसात से जहां सब्जियों के पौधे ज्यादा पानी के चलते गल गए. वहीं अब रूठा हुआ मानसून नन्हें पौधों को सुखाने में आमदा है. ऐसे में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को हर तरफ से मुसीबत झेलनी पड़ रही है.
इसलिए महंगे दामों में बिक रही सब्जी
मंडला में इन दिनों सब्जियां छिंदवाड़ा, जबलपुर और छत्तीसगढ़ की मंडियों से आ रही हैं. ऐसे में दूर से आने में लगने वाला समय और 100 से 250 किलोमीटर का भाड़ा डीजल की ज्यादा कीमत के चलते इन मंडियों में 10 से 20 रुपये प्रति किलो में मिलने वाली सब्जियां मंडला पहुंचते तक दोगुने दाम में उतरती हैं इसके साथ ही खराब हुई सब्जियों का घाटा भी इस थोक में उतरी हुई सब्जियों को बेच कर पूरा करना होता है, जिसके चलते सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है.