मंडला। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने दिल्ली स्थित कार्यालय में बैठ के ईटीवी भारत मंडला के संवाददाता से चर्चा की और साथ ही लॉकडाउन को लेकर सुझाव भी मांगे.
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत मंडला के संवाददाता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और जिले में लॉकडाउन के साथ ही जिले की समस्याओं पर सुझाव मांगे. जहां ईटीवी भारत के संवाददाता ने केंद्रीय मंत्री को सुझाव दिया गया कि मंडला, डिंडौरी, सिवनी और नरसिंहपुर जैसे जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं 14 के बाद भी लॉकडाउन लागू किया जाए, खास तौर पर जिले की सीमाओं जैसे छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, जबलपुर,और छिंदवाड़ा से लोगों का आवागमन न हो और जिले को संक्रमण से बचाया जा सके.