मंडला। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक सौ के करीब कैमरे लगे होने के बाद भी वह बिना किसी डर के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शहर के सुपर मार्केट में चोरों ने पूजापाठ के सामग्री की दुकान में दीवार तोड़ कर हजारों रुपए की केसर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
मंडला: पूजापाठ के सामग्री की दुकान में चोरी, हजारों का सामान पार - मंडला
शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक सौ के करीब कैमरे लगे होने के बाद भी वह बिना किसी डर के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
सुपर मार्केट की हेमंत अगरबत्ती भंडार में चोरों ने रात को पीछे की दीवार तोड़ कर 25 हजार रुपए की नकदी 10 हजार कीमत का केसर और हजारों रुपए की रूद्राक्ष की माला पर हाथ साफ कर दिया. दुकान के संचालक हेमन्त क्षत्री का कहना है कि जब उन्होंने रोज की तरह सुबह दुकान का ताला खोला उसी समय समय किसी ने उन्हें बताया कि पीछे से दुकान के भीतर रोशनी आ रही है इसके बाद जब हेमंत ने भीतर जाकर देखा तो दीवार में लगभग 2 फीट का छेद किया गया था और दुकान का सामान भी बिखरा हुआ था, दुकानदार के द्वारा कोतवाली थाने को सूचना दे दी गयी है.