मण्डला। जिले में रास्ते और चौक-चौराहों पर आवारा जानवरों ने कब्जा कर रखा है, इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगरपालिका इन जानवरों को काबू करने के लिए कुछ नहीं कर रही.
चौक-चौराहों पर मवेशियों का कब्जा जिले के महाराजपुर के व्यस्त मार्ग पर भी इन दिनों आपको जानवर बीच सड़क पर बैठे दिखाई दे जाएंगे. लोगों के हॉर्न बजाने पर भी वे नहीं हटते और न तो नगरपालिका इनसे सड़कों को मुक्त कराने के लिए कुछ कर रहा है, इससे लोगों में आक्रोश है.
नगर पालिका परिषद के अधिकारी प्रदीप झारिया का कहना है कि हांका दल रोज निकलता है और मवेशियों को कांजी हाउस में ले जाकर बंद भी करता है, लेकिन मवेशियों की संख्या कम नहीं हो रही. इधर यातायात प्रभारी का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारी को पत्र भी लिखा गया, लेकिन उनका हांका गैंग कभी नज़र नहीं आता और समस्या जस की तस बनी हुई है.
बता दें कि सड़कों पर बैठे जानवरों में से अधिकतर पालतू हैं. नगरपालिका परिषद अगर इनके मालिकों पर सख्ती करे, तो निश्चित ही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जा सकता है, साथ ही हादसों की संभावनाएं भी कम की जा सकती हैं.