मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर आदिवासी युवकों से हजारों की ठगी, ज्वाइनिंग करने पहुंचे तो लेटर निकला फर्जी

आदिवासी जिला मंडला में बैगा आदिवासियों से ठगी करने का मामला सामने आया है, जहां तीन आदिवसी युवकों को तेंदुपत्ता गोदाम में सुपरवाइजर बनाने के नाम पर 40-40 हजार रुपये ऐेठ लिये, शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों ने एसपी को पूरी घटना बतायी, जिसके बाद उन्होंने आरोपी की तलाश के निर्देश दिये हैं.

आदिवासी युवकों से ठगी

By

Published : May 22, 2019, 10:17 AM IST

मंडला। नौकरी के नाम पर चार बैगा आदिवासियों से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाई है. आदिवासी युवकों ने बताया कि कमल नाम के एक युवक ने नौकरी का झांसा देकर उनसे 40-40 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं. शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा देते हुये एसपी ने आरोपी की जल्द पकड़ने की बात कही है.

नौकरी का झांसा देकर आदिवासी युवकों से हजारों की ठगी

घटना जिले के मैरीताल की है. पीड़ितों ने बताया कि 2 साल पहले कमल पटेल नाम के युवक ने उन्हें शासकीय तेंदूपत्ता गोदाम में नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया. इसके लिए युवकों से 40-40 हजार रूपये भी लिए हैं. आरोपी अंजनिया का रहने वाला है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि आरोपी कमल ने लघु वनोपज सहकारी संघ पूर्व सामान्य कार्यालय के नाम पर नियुक्ति आदेश भी दिया था. जहां उनकी सैलरी 15-20 हजार के बीच होने की बात कही थी. जब युवक वहां पहुंचे तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला. पीड़ितों ने बिछिया थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details