मंडला। जिले के बम्हनी के पास 35वीं बटालियन स्थापित है, यहां काफी दिनों से कमांडेंट को जवानों के द्वारा जुआ खेलने की खबरें मिल रही थीं. जिसके बाद यहां रात के समय, जब छापा मारा गया तो जवानों में भगदड़ मच गई, इतना ही नहीं इस भगदड़ में 4 जवान घायल हो भी हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
जुआ खेलते हुए पकड़े गए जवान
दरअसल, 35वीं बटालियन में जुआ खेलने की खबर लगातार कमांडेंट को मिली रही थी. ऐसे में कमांडेंट सही मौके की तलाश में थे, जब उन्हें यह पता चला कि जुआ चल रहा है, तब उन्होंने डीएसपी की टीम को यहां छापा मारने के लिए कहा, जिसके बाद एबेन्डेन्ट बिल्डिंग पर कुछ जवान जुआ खेलते हुए पकड़े गए. जबकि कुछ अन्य जवान छत से कूद कर भागने के चक्कर में घायल हो गए. इनमें से 4 जवानों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.