मंडला।कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना अनिवार्य किया है, लेकिन बाहरी राज्यों और जिलों से मजदूरों को लाने वाले वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नजर नहीं आ रहा है. ऐसा ही मामला मंडला जिले के डोभी चैक पोस्ट पर देखने को मिला है. जहां देर रात एक बस जबलपुर की तरफ से आ रही थी, जिसको डोभी चैक पोस्ट पर रोक दिया गया तो उसमें भेड़ बकरियों की तरह मजदूर भरे हुए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई.
जब इस मामले में बस के ड्राइवर से पूछा गया तो उसका कहना था कि मैं इन सभी को दीनदयाल बस स्टैंड से लेकर आया हूं, मेरी कोई गलती नहीं है. जबलपुर के अधिकारियों ने जबरजस्ती क्षमता से अधिक सवारी बिठा दी हैं.