मंडला। कल से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारियां मंडला सहित ग्रामीण इलाको में भी जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिरों और पांडालों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. शहर के मुख्य चौराहों एवं तिराहा पर भक्तों द्वारा मातारानी की सुंदर झांकी सजाई जा रहीं है.
रविवार से शुरु होगी नवरात्रि, तैयारियों में जुटे भक्तगढ़ - नवरात्री
रविवार से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है. मंदिरों और पांडालों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है और मुख्य चौराहों एवं तिराहा पर भक्तों द्वारा मातारानी की सुंदर झांकी सजाई जा रहीं है.
कल से शुरु होगी नवरात्री
नौ दिन के इस पर्व में सुबह 4 बजे से राधाकृष्ण मंदिर, खेरमाई मंदिर, बड़ा मंदिर और माता की स्थापित प्रतिमा स्थापित कर लोग उपवास करेंगे. नवरात्रि में कलश पर्व में स्थापना का विधि विधान के साथ अपना विशेष महत्व होता है. पंडित किशोर उपाध्याय ने बताया कि रविवार को सुबह से ही प्रतिमा स्थापना और कलश स्थापना का शुभ मुहुर्त शुरू हो जायेगा, जो देर रात तक चलेगा.