मंडला। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर फैला हुआ है. इस संक्रमण के बीच भी कोरोना वॉरियर्स यानी पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं जगह-जगह लोग इन योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं, इन पर फूलों की बारिश कर के उत्साह वर्धन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन पर हमला कर रहे हैं, ऐसा ही कुछ मामला मंडला से सामने आया है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने कोरोना वॉरियर्स पर हमला किया है.
शुक्रवार को बीजाडांडी थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो अपनी पुलिस टीम के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नगर का भ्रमण कर रहे थे. उसी दौरान कुछ युवकों ने पुलिस की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया, थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो ने बताया कि वह लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए दौरे पर निकले थे. और थाने से थोड़ा दूर पर कुछ लड़के खड़े होकर बात कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस उनके पास पहुंची और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी. लेकिन उनमें से एक युवक ने कहा कि साहब मरेंगे तो हम मरेंगे आप टेंशन मत लीजिए.