मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला : पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार - मंडला में पुलिस पर हमला

मंडला में पुलिस जब कुछ लड़कों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

Crooks who attacked police arrested in mandala
पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2020, 5:46 PM IST

मंडला। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर फैला हुआ है. इस संक्रमण के बीच भी कोरोना वॉरियर्स यानी पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं जगह-जगह लोग इन योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं, इन पर फूलों की बारिश कर के उत्साह वर्धन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन पर हमला कर रहे हैं, ऐसा ही कुछ मामला मंडला से सामने आया है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने कोरोना वॉरियर्स पर हमला किया है.

शुक्रवार को बीजाडांडी थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो अपनी पुलिस टीम के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नगर का भ्रमण कर रहे थे. उसी दौरान कुछ युवकों ने पुलिस की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया, थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो ने बताया कि वह लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए दौरे पर निकले थे. और थाने से थोड़ा दूर पर कुछ लड़के खड़े होकर बात कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस उनके पास पहुंची और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी. लेकिन उनमें से एक युवक ने कहा कि साहब मरेंगे तो हम मरेंगे आप टेंशन मत लीजिए.

जिसके बाद पुलिस ने युवकों से कहा की अगर लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करोगे तो मजबूरन कार्रवाई करनी होगी. जिसके बाद फिर युवक नहीं माने तो थाना प्रभीरी ने थाने ले जाने की बात कही, जिसके बाद युवकों ने उनपर पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस सभी लड़कों को थाने ले आई सभी आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

वहीं इन युवकों को गिरफ्तार करने के बाद कुछ और युवक लोहे की रॉड के साथ जबरदस्ती थाने में घुसने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से इन बदमाशों को अंदर आने से रोक लिया, थाना प्रभारी ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details