मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 जनवरी से बंद होगी धान खरीदी, भुगतान से लेकर अवैध वसूली बनी किसानों की मुसीबत

पहले धान की खरीदी देरी से शुरू होना, फिर बेमौसम बरसात, कभी बारदाने की कमी तो कभी खरीदी केंद्र में खरीदी गई धान का उठाव और परिवहन की समस्याओं से जूझता अन्नदाता, ये दिक्कतें हमेशा बनी रही है और अब मण्डला में 20 जनवरी को धान की खरीदी समाप्त हो रही है, जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Paddy purchase will stop from January 20
20 जनवरी से बंद होगी धान की खरीदी

By

Published : Jan 18, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 4:27 PM IST

मण्डला। जिले में किसानों से 20 जनवरी तक ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. जहां अब तक 11 जिलों में 9 लाख क्विवंटल धान खरीदी जा चुकी है. किसानों की मानें तो खरीदी केंद्र में वसूली से लेकर भुगतान में देरी जैसी समस्याओं के बीच यह खरीदी चल रही है.

20 जनवरी से बंद होगी धान खरीदी

बता दें कि जिले में अब तक 9 लाख टन धान खरीदी जा चुकी है, लेकिन किसानों की मुसीबतें अब तक खत्म नहीं हुई हैं और धान बेचने को लेकर अब तक किसान परेशान ही हो रहे हैं.

वहीं बात नियमों की करें, तो खरीदी केंद्र में लगाए गए चार्ट के हिसाब से किसी भी तरह की ढुलाई, सफाई या फिर बारदाने में छपाई की वसूली किसानों से नहीं की जानी चाहिए, लेकिन जगह की कमी होने के कारण धान को दूर उतारे जाने से और पल्लेदारों को पैसे देने के नाम पर यहां किसानों से वसूली चल रही है, जिसका जवाब खरीदी केंद्र प्रभारी के पास भी नहीं है.

वहीं दूसरी तरफ जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में लाया गया है और किसानों के साथ किसी भी तरह की अतिरिक्त वसूली नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Jan 18, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details