मंडला। जिला ग्रीन जोन में है और यहां सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट दी गई है ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान ले सकें. लेकिन इस छूट के बाद बाजारों में मेले जैसा माहौल हो गया है.
दुकानें खुलने के मिले आदेश तो बाजारों में उमड़ी भारी भीड़, लॉकडाउन का हुआ उल्लंघन - लॉकडाउन का उल्लंघन
जिले में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट दी गई है ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान ले सकें. लेकिन इस रियायत के बाद बाजारों में मेले सा माहौल हो गया है.
इस राहत के बाद दुकानों समेत बाजारों में फिर एक बार भीड़ लगने लगी है, नियम के मुताबिक दुकान में 5 लोगों से ज्यादा नहीं होने चाहिए. लेकिन इस नियम का पालन कहीं देखने को नहीं मिला. दूसरी तरफ मास्क लगाने को लेकर न तो दुकानदार जागरूक दिखे और न ही ग्राहक. ऐसे में मजबूरन यातायात प्रभारी विशाल शर्मा को अपने अमले के साथ दुकानदारों को उनके द्वारा किये जा रहे लॉकडाउन के उल्लंघन के बाद उन्हें फूल देकर सम्मानित करना पड़ा. ताकि ऐसे दुकानदारों को समझ आ सके कि वे कितनी बड़ी आफत को आमंत्रण दे रहे हैं.