मंडला।एक तरफ प्रदेश सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, साथ ही हर गांव गली में विकास के दावे भी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में आज भी बहुत से ऐसे गांव है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है. ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के बिछिया विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बटवारा से सामने आया है, जहां ग्रामीणों को आज भी इंतजार है बिजली का.
अब तक नहीं पहुंची बिजली लाइन:दरअसल मंडला के ग्राम पंचायत बटवार के पोषक ग्राम भागपुर में आजादी के 75 वर्ष बाद भी आज तक विद्युत लाइन नहीं पहुँच पाई है, यहीं वजह है कि गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे जनसुनवाई में कलेक्टर के यहां पहुंचे. बता दें कि गांव में कुल 53 मकान है और जनसंख्या 200 के ऊपर है, ग्रामीणों द्वारा विद्युत लाइन स्वीकृत कराने हेतु पूर्व में कई बार क्षेत्रीय शासन और प्रशासन को आवेदन दिए जा चुके हैं फिर भी विद्युत लाईन स्वीकृत नहीं हो पाई है.