मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसे आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है MP सरकार ! स्वत्रंतता के 75 साल बाद भी बिजली के लिए मोहताज ग्रामीण

देश जहां आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है, वहीं MP के मंडला का एक गांव ऐसा भी है, जहां स्वत्रंतता के बाद भी आज ग्रामीण बिजली के लिए तरस रहे हैं. कई बार आवेदन देने के बाद भी ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद अब क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर बिजली की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं की गईं तो NH-30 पर चक्का करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 10:25 AM IST

मंडला।एक तरफ प्रदेश सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, साथ ही हर गांव गली में विकास के दावे भी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में आज भी बहुत से ऐसे गांव है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है. ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के बिछिया विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बटवारा से सामने आया है, जहां ग्रामीणों को आज भी इंतजार है बिजली का.

अब तक नहीं पहुंची बिजली लाइन:दरअसल मंडला के ग्राम पंचायत बटवार के पोषक ग्राम भागपुर में आजादी के 75 वर्ष बाद भी आज तक विद्युत लाइन नहीं पहुँच पाई है, यहीं वजह है कि गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे जनसुनवाई में कलेक्टर के यहां पहुंचे. बता दें कि गांव में कुल 53 मकान है और जनसंख्या 200 के ऊपर है, ग्रामीणों द्वारा विद्युत लाइन स्वीकृत कराने हेतु पूर्व में कई बार क्षेत्रीय शासन और प्रशासन को आवेदन दिए जा चुके हैं फिर भी विद्युत लाईन स्वीकृत नहीं हो पाई है.

नए साल में बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है बड़ा झटका, आखिर क्या वजह

उग्र आंदोलन कर NH-30 घेरने की तैयारी:देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद भी आज मध्यप्रदेश का ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वचिंत है, इतना ही नहीं कान्हा नेशनल पार्क के जंगलों से घिरा हुआ भागपुर गांव का शिक्षा स्तर भी बहुत कम है. अधिकतर लोग आठवीं, दसवीं तक ही पढ़े लिखे हैं. फिलहाल ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि, "अगर हमारे गांव में 2 माह में बिजली नहीं पहुंची तो हम ग्रामीणजन उग्र आंदोलन कर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का घेराव करेंगे, जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा."

Last Updated : Dec 28, 2022, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details