मंडला। ईटीवी भारत न्यूज एप लॉन्च हो चुका है. ईटीवी भारत के जरिए आपको देश के सभी राज्यों की तमाम बड़ी खबरें तुंरत मिल सकेगी. मध्यप्रदेश के नेताओं ने ईटीवी भारत को विश्वसनीयता की विशेष पहचान बताया है. वहीं राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने इसे खबरों की दुनिया की ऐतिहासिक पहल बताया है.
मंडला: ETV BHARAT की लॉन्चिंग पर राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने दी बधाई
सासंद समपतिया उइके ने ईटीवी भारत के एप लॉन्च पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
mp sampatia uike
सांसद ने ईटीवी भारत के एप लॉन्च को समाचारों की दृष्टि से एक ऐतिहासिक पहल बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस लॉन्च से बहुत ही खुशी हो रही है, ईटीवी भारत ने अपना मोबाइल एप्लीकेशन होली के दिन लॉन्च किया है, जिससे खबरों की दुनिया में नई क्रांति आएगी. उन्हें उम्मीद है कि इस एप के जरिए ग्रामीण इलाकों की परेशानियां सामने आ सके.
उन्होंने ईटीवी भारत को शुभकामनाएं दी, साथ ही सांसद उइके ने मध्यप्रदेश और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं.