मंडला। जिले के मोतीनाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्करों से पांच लाख रुपए कीमत का गांजा और एक कार जब्त की है, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस को सूचना मिली थी दो लोग एक कार से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से बिछिया जा रहे हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी ने रायपुर रोड पर नाकाबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा.
मंडलाः पुलिस ने पकड़ा पांच लाख रुपए का गांजा, दो युवक गिरफ्तार - moti Nala Police of mandla
बुधवार को मुखबिर की सूचना के पर मंडला जिले की मोतीनाला पुलिस ने दो आरोपियों सहित पांच लाख रुपए की कीमत का अंतरराष्ट्रीय गांजा जब्त किया है.
चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब सफेद रंग की एक कार को रोका तो उसमें 90 पैकेट गांजे के रख मिले, जिसका वजन 94.14 किलोग्राम बताया गया है. गांजे की कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है, उनसे से एक का नाम सरवन सिंह केवट है जो दतिया का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरे युवक का नाम जीतू ओझा है जो ग्वालियर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि दोनों से पूछताछ चल रही है, उसके बाद बताया जा सकता है कि आरोपी यह गांजा लेकर कहा जा रहे थे.