मंडला। जिले के निवास क्षेत्र के विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जिला अस्पताल में समय पर डॉक्टर के ना मिलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. विधायक ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसको लेकर उन्होंने गहरा असंतोष जताया है.
मंडला: विधायक ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, नहीं मिले डॉक्टर
मंडला के निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां समय पर डॉक्टर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. विधायक ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
मंडला जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रहती है. जहां समय पर डॉक्टरों का समय पर ना मिल पाना भी मरीजों के लिए हमेशा की समस्या रही है. निवास क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने जिला अस्पताल मंडला का दौरा किया और उन्हें भी समय पर डॉक्टर ड्यूटी करते नहीं मिले. विधायक का कहना है कि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जिला अस्पताल सहित जिले भर के अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बीमारों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया जाता है.
विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर शासन प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि मंडला जैसे जिले में जहां की जनता दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है. उन्हें मंडला आने में ही इतना समय लग जाता है कि उनकी हालत और गंभीर हो जाती है. बावजूद इसके जब जिला अस्पताल में उपचार नहीं मिल पाता और उन्हें जब रेफर कर दिया जाता है तो मरीजों की हालत क्या होती होगी आसानी से समझा जा सकता है. विधायक ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मरीजों का ख्याल नहीं है और वे व्यवस्था कर पाने में लगातार विफल हो रहे हैं.