मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर मंडला कलेक्टर ने की थी विवादित पोस्ट, कार्मिक मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगा जवाब - Mandla Collector issue

मंडला जिला कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जाटिया के CAA और NRC को लेकर फिल्म छपाक के दौरान डाली गई एक विवादित पोस्ट पर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने राज्य सरकार से जबाब मांगा है.

Mandla Collector
मंडला कलेक्टर

By

Published : Feb 7, 2020, 6:56 PM IST

मंडला। जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जाटिया द्वारा CAA और NRC के खिलाफ फिल्म छपाक के दौरान डाली गई एक विवादित पोस्ट पर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय में राज्य सरकार से जबाब मांगा है. जिसके बाद कलेक्टर की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. वहीं मामले में जिला BJP के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी का कहना है कि निश्चित ही ऐसे किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई होनी ही चाहिए, जो भारत के कानून का विरोध करता हो.

CAA को लेकर मंडला कलेक्टर के पोस्ट पर राज्य सरकार से मांगा गया जबाब

कलेक्टर ने अपने फेसबुक से फिल्म छपाक की रिलीज से पहले इस फिल्म के पोस्टर के साथ फेसबुक पर लिखा था कि तुम कितना भी विरोध करो हम तो देखेंगे छपाक. जिसके बाद लोगों ने उसकी पोस्ट पर सर्मथन और विरोध में कमेंट्स किये थे. ऐसे ही एक कमेंट् का जबाब देते हुए जगदीश चन्द्र जाटिया ने लिखा था कि मैं तो CAA और NRC को भी नहीं मानता, जिसकी बहुत आलोचना भी हुई थी.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान हों या फिर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह सभी ने जगदीश चन्द्र जाटिया को आड़े हाथ लिया था और इस बात की शिकायत भी की गई थी. बीजेपी का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी को किसी भी देश के कानून के खिलाफ नहीं करनी चाहिए, जिसके बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने राज्य सरकार से मंडला कलेक्टर की टिप्पणी पर जबाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details