'इंदिरा गृह ज्योति' से लाखों घर हो रहे रोशन, कैंपेन चलाकर लोगों को जागरूक करेगी सरकार
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अबतक लाखों परिवारों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
स्वास्थ्य शिविर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह
मंडला। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस योजना का लाख 97 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जो सीधे जनता के लाभ के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह के रजिस्ट्रेशन या फॉर्मेलिटी की जरूरत नहीं है, यह योजना हर वर्ग के उन उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएगी जिनकी खपत 150 यूनिट से कम है.