मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'इंदिरा गृह ज्योति' से लाखों घर हो रहे रोशन, कैंपेन चलाकर लोगों को जागरूक करेगी सरकार

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अबतक लाखों परिवारों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.

स्वास्थ्य शिविर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह

By

Published : Nov 12, 2019, 7:00 PM IST

मंडला। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस योजना का लाख 97 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जो सीधे जनता के लाभ के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह के रजिस्ट्रेशन या फॉर्मेलिटी की जरूरत नहीं है, यह योजना हर वर्ग के उन उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएगी जिनकी खपत 150 यूनिट से कम है.

स्वास्थ्य शिविर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह
प्रियव्रत सिंह का कहना है कि इस योजना के लिए अलग से बिजली बिल का प्रकाशन होगा. उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्मों और मीडिया कैंपेन चला कर बिजली बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा. राहत शिविर में पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने मेगा स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि, इस तरह के कैम्प से निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details