मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandla Crime News: जुआ के फड़ों पर पुलिस की रेड, घेराबंदी कर 84 जुआरी दबोचे,TI व SI सस्पेंड - TI व SI सस्पेंड

मंडला में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जुआ के फड़ों पर दबिश देकर 84 जुआरी पकड़े हैं. इनके कब्जे से 29 लाख नगद भी जब्त किए गए हैं.

gamblers arrested Mandla
जुआ के फड़ों पर पुलिस की रेड, घेराबंदी कर 84 जुआरी दबोचे

By

Published : Jul 20, 2023, 12:11 PM IST

जुआ के फड़ों पर पुलिस की रेड, घेराबंदी कर 84 जुआरी दबोचे

मंडला।पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार रात मंडला जिले के नैनपुर क्षेत्र में पुलिस ने 2 जगहों पर चल रहे जुए के फड़ पर दबिश दी. कुल 84 जुआरी पकड़े गए. मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि कई महीने से नैनपुर थानांतर्गत में बड़े जुए फड़ जमने की सूचनाएं सामने आ रही थीं. बुधवार देर पुलिस ने जुआ फड़ों पर दबिश दी. इस दौरान घेराबंदी कर 84 जुआरी गिरफ्तार किए गए. कुछ जुआरी पुलिस को चकमा देकर भाग गए. जुए के फड़ों 29 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. पुलिस ने 7 चार पहिया वाहन, 8 मोटरसाइकिल सहित 84 मोबाइल भी जब्त किए हैं. इस मामले पर नैनपुर थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिसकर्मी बनकर वसूली का प्रयास :इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने पुलिसकर्मी बनकर वसूली करने वाले एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पिछले दिनों इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची थी. उसी के बाद लसूडिया पुलिस ने कार्रवाई की है. बताया गया कि अजय शर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ अवैध वसूली संबंधित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. विजय नगर थाने पर लूडो खेलते हुए 3 युवकों को मेघदूत के सामने से पकड़ कर थाने लाया गया था और उसके बाद तीनों ही युवकों को छोड़ने के एवज में अजय शर्मा द्वारा युवकों के परिजनों से अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

डीसीपी से हुई थी शिकायत :रिश्वत की मांग किए जाने पर इसकी शिकायत डीसीपी से की गई थी. इसके बाद विजय नगर थाना पुलिस ने बारीकी से जांच की. तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर लसूड़िया थाने पर अजय शर्मा के खिलाफ अवैध वसूली और अन्य धाराओं मैं प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी युवक के बारे में कई जानकारियां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची थीं. इसके बाद कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details