मंडला।मध्यप्रदेश में गली-मोहल्ले व हाइवे की सड़कों के किनारे शराब बिक्री को लेकर पाबंदी सिर्फ कागजों तक सीमित है. क्योंकि शराब के ठेकदार अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते है.अभी तक आपने धार्मिक, राजनीतिक और अन्य विशेष आयोजनों मे पर्चे मकानों मे चस्पा हुए देखे होंगे, लेकिन इस मोहल्ले के मकानों पर लगे पर्चे आप देख रहे हैं, वह अनोखा है. मंडला के रानी अवंती बाई वार्ड मे ये पोस्टर पूरे मंडला मे चर्चा का विषय बन गए हैं. मोहल्ले मे चस्पा किए हुए पोस्टर अवैध शराब को लेकर हैं.
घरों में पिलाई जाती है शराब :रहवासियों का आरोप है कि मोहल्ले में मकानों में शराब पिलाई और बेची जाती है. जिसे लेकर मोहल्ले के लोगों ने आक्रोशित होकर घरों पर पोस्टर लगाए हैं. इसमें लिखा है मोहल्ले में शराब बिक रही है. इसलिये मकान बिकाऊ है. बता दें कि मंडला जिले मे अवैध शराब का करोबार फलफूल रहा है. मोहल्लों में शराब बेची और पिलाई जा रही है. शराब बिकने को लेकर मोहल्ले के वासियों ने मुहिम छेड़ी है. अवैध शराब के अड्डों को लेकर घरों पर पोस्टर लगाए हैं.