मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandla News: 5 सितंबर को मंडला दौरे पर आ रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP की जनआशीर्वाद यात्रा का करेंगे शुभारंभ

गृहमंत्री अमित शाह 5 सिंतबर को मंडला दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहेंगे.

union minister amit shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 5 सितंबर को मंडला आगमन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 4:56 PM IST

मंडला।भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं. ये यात्राएं प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं से होकर गुजरेंगी. मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ 5 सितम्बर को केंद्रीय गृह अमित शाह करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित रहेंगे. वहीं, भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि "यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा, सभाएं और यात्रा मार्ग को तय किया.

राजराजेश्वरी माता मंदिर से होगी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत:5 सितम्बर को पुरातन राजराजेश्वरी मंदिर से पारंपरिक पूजा अनुष्ठान कर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारम्भ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. वे नगर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद लेंगे. गृह मंत्री अमित शाह मंडला नगर से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान यात्रा मंडला से शुरू होकर महाराजपुर से बम्हनी बंजर, ककैया, अंजनिया होते हुए बिछिया पहुंचेगी.

यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों में रथ सभा और जनसभा भी आयोजित होगी. बिछिया विधानसभा क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्रा डिंडोरी जिले में प्रवेश करेगी. 6 सितंबर को सुबह बिछिया से शुरू होकर डिंडोरी जिले में प्रवेश करेगी. 7 सितंबर को यात्रा पुनः मंडला जिले के निवास विधानसभा में पहुंचेगी, जहां निवास से नारायणगंज, बीजाडांडी होते हुए यात्रा जबलपुर की ओर प्रस्थान करेगी. यात्रा के दौरान जगह-जगह आम सभा और रथ सभा व अन्य आयोजन किया जायेगा.

यहां पढ़ें...

बीजेपी की बैठक में तय हुई रूपरेखा:भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने जन आशीर्वाद यात्रा के संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर सभी मंडलों के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी है. बैठक में जिला विस्तारक चंद्र प्रकाश मिश्र, विधायक देव सिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व राज्य सभा सांसद संपतिया उइके, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुशवाहा, डॉ. विजय आनंद मरावी, डॉ. मुकेश तिलगाम और भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details