मंडला।भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं. ये यात्राएं प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं से होकर गुजरेंगी. मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ 5 सितम्बर को केंद्रीय गृह अमित शाह करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित रहेंगे. वहीं, भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि "यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा, सभाएं और यात्रा मार्ग को तय किया.
राजराजेश्वरी माता मंदिर से होगी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत:5 सितम्बर को पुरातन राजराजेश्वरी मंदिर से पारंपरिक पूजा अनुष्ठान कर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारम्भ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. वे नगर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद लेंगे. गृह मंत्री अमित शाह मंडला नगर से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान यात्रा मंडला से शुरू होकर महाराजपुर से बम्हनी बंजर, ककैया, अंजनिया होते हुए बिछिया पहुंचेगी.