मंडला।मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 नवम्बर को चुनाव सम्पन्न हुए. 3 दिसंबर को काउंटिग होना है. जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम सहित अन्य निर्वाचन सामग्री को पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखा गया है. विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ामों के बीच ईवीएम को डबल लॉक में सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम को सील किया गया था. यहां सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है.
सीसीटीवी से निगरानी :बाहर से भी स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 24 घंटे अधिकारियों की शिफ़्टवार ड्यूटी भी लगाई गई है. प्रशासन भी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग है. तीनों विधानसभा सीटें बिछिया, निवास और मण्डला के कांग्रेस प्रत्यासी के साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सजग हैं. बता दें कि 3 दिसंबर को कॉउंटिंग होना है. जिसको लेकर प्रत्यासी बहुत ही चौकन्ना नजर आ रहे हैं ताकि कहीं सत्ता पक्ष ईवीएम के साथ छेड़खानी ना कर सकें.