मण्डला| कांग्रेस ने मण्डला लोकसभा सीट से कमल सिंह मरावी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. मरावी ने शिक्षक के पेशे को छोड़ कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अपनी राजनिति की शुरुआत की थी.
मंडला: 5 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने कांग्रेस ने कमल सिंह मरावी को बनाया उम्मीदवार - कमल सिंह मरावी
मण्डला से कांग्रेस ने कमल सिंह मरावी को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. मण्डला लोकसभा सीट पर मरावी का सीधा सामना 5 बार के बीजेपी सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते से है.
कमल सिंह मरावी घुघरी से जनपद अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मरावी को एक खास विचारधारा का समझा जाता है, साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कट्टर समर्थक भी माने जाते रहे हैं. लेकिन 2015 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.
अब कांग्रेस ने अनेकों दावेदारों को दरकिनार करते हुए कमल सिंह मरावी पर भरोसा जताया है. मण्डला लोकसभा सीट पर मरावी का सीधा सामना 5 बार के बीजेपी सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते से है.