मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला : आला अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण - medical checkup

पुलिस आधिकारियों सहित सभी थानों के फील्ड और ऑफिस स्टाफ की स्वास्थ्य जांच करने के बाद सभी का डाटा तैयार किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा की थर्मल स्क्रीनिंग और ब्लड प्रेशर की जांच से हुई.

Health checkup of officers and policemen in Mandla
आला अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों की हो रही स्वास्थ्य की जाँच

By

Published : May 15, 2020, 11:29 PM IST

मंडला।जिले के सभी आला पुलिस आधिकारियों सहित सभी थानों के फील्ड और ऑफिस स्टाफ की स्वास्थ्य जांच करने के बाद सभी का डाटा तैयार किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा की थर्मल स्क्रीनिंग और ब्लड प्रेशर की जांच से हुई.

आला अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों की हो रही स्वास्थ्य जांच

लगातार दो महीने से कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे सभी पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश के बाद की जा रही है. पुलिस स्वास्थ्य विभाग का अमला इसके लिए जिले भर के सभी थानों और चौकियों के साथ ही लेखा और रेडियो जैसे सभी शाखाओं में जाकर प्रत्येक कर्मचारी के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है. विभाग सभी का डाटा इकट्ठा कर रहा है. वहीं यह भी देखा जा रहा कि किसी भी पुलिसकर्मी में सर्दी खांसी या बुखार जैसे लक्षण तो नहीं है.

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्होंने खुद अपनी जांच कराई है साथ ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा की जांच के बाद यातायात और कोतवाली थाने के सभी कर्मियों की जांच चल रही है. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि चल रहे कोरोना पीरियड में पुलिस विभाग लगातार लॉकडाउन का पालन कराने फील्ड पर हैं ऐसे में सभी की जांच कर किसी भी संक्रमण को लेकर सावधान होना जरूरी है.

कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस विभाग लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है. चैक पोस्ट से लेकर बाहर से आए मजदूरों की व्यवस्था और लॉकडाउन का पालन कराते हुए हमेशा ही लोगों से संपर्क में आ रहा ऐसे में विभाग की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details