मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैगा जनजाति से रूबरू हुईं राज्यपाल, पारंपरिक संस्कृति को संरक्षित करने पर दिया जोर - बैगा नृत्य

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अपने तीन दिवसीय निजी दौरे पर कान्हा पहुंची थी, जहां उन्होंने संरक्षित जनजाति बैगा परिवारों और उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात की, साथ ही बैगा संस्कृति को बचाने पर भी जोर दिया.

governor of chhattisgarh
बैगा जनजाति से रूबरू हुईं राज्यपाल

By

Published : Dec 30, 2020, 1:09 PM IST

मंडला। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके कान्हा किसली के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. और विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति की समस्याओं को जानने का प्रयास किया, राज्यपाल ने बैगा जनजाति के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और बैगा जनजाति के प्रतिनिधियों से कहा कि वह आगे आकर शासन प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.

  • राज्यपाल के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

राज्यपाल के स्वागत में बैगा आदिम जनजातियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, बैगा नृत्य दल के मुखिया सोनशाह बैगा के नेतृत्व में आकर्षक पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसकी राज्यपाल ने प्रशंसा की, साथ ही एक लाख रुपए का विशेष अनुदान देने की घोषणा भी की, इसके अलावा उनके द्वारा प्रोत्साहन राशि भी भेंट की गई.

  • राज्यपाल ने की आदिवासियों की प्रशंसा

राज्यपाल ने पुरातन बैगा संस्कृति को लुप्त होने से बचाने और कलाकारों के उत्साहवर्धन पर जोर दिया, इस दौरान राज्यपाल के द्वारा बैगाओं के पारंपरिक भोजन को दो कुटकी और औषधीय कंदमूल के गुणों को भी जाना, जो उन्हें भेंट भी किए गए, म्यूजियम में जाकर बैगाओं की कलाकृतियों, संस्क्रति का निरीक्षण कर राज्यपाल के द्वारा प्रशंसा की गई.

  • संपतिया उइके ने राज्यपाल से की मुलाकात

राज्यपाल अनुसुइया उइके के कान्हा किसली पहुंचने पर राज्यसभा सदस्य संपतिया उइके ने उनसे मुलाकात की और स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, इस दौरान मंडला, सिवनी और डिंडोरी जिले के बैगा जनजाति के प्रतिनिधियों ने भी उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं को राज्यपाल के सामने रखा. वहीं राज्यपाल ने गोंडवाना कैलेंडर का भी विमोचन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details