मंडला। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके कान्हा किसली के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. और विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति की समस्याओं को जानने का प्रयास किया, राज्यपाल ने बैगा जनजाति के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और बैगा जनजाति के प्रतिनिधियों से कहा कि वह आगे आकर शासन प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.
- राज्यपाल के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
राज्यपाल के स्वागत में बैगा आदिम जनजातियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, बैगा नृत्य दल के मुखिया सोनशाह बैगा के नेतृत्व में आकर्षक पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसकी राज्यपाल ने प्रशंसा की, साथ ही एक लाख रुपए का विशेष अनुदान देने की घोषणा भी की, इसके अलावा उनके द्वारा प्रोत्साहन राशि भी भेंट की गई.
- राज्यपाल ने की आदिवासियों की प्रशंसा