मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजट 2020: बेरोजगारी दूर करने के लिए खोले जाएं उद्योग-धंधे, एजुकेशन लोन की प्रक्रिया हो आसान

एक फरवरी शनिवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से मण्डला के युवाओं को काफी उम्मीदें हैं, जिसमें युवाओं के लिए अलग से बजट का प्रावधान करने के साथ ही हायर एजुकेशन के लिए मिलने वाली लोन प्रक्रिया को और सरल बनाने की उम्मीद है.

expectations of youth budget 2020
युवाओं की उम्मीद खोले जाएं उद्योग धंधे

By

Published : Jan 30, 2020, 12:08 AM IST

मण्डला। एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से हर वर्ग को विशेष उम्मीदें हैं, युवाओं का मानना है कि युवाओं के लिए बजट में अलग से प्रावधान हो और हायर एजुकेशन के लिए मिलने वाली लोन की प्रक्रिया को और आसान बनाने के साथ-साथ, रोजगार के अवसर भी तलाशे जाएं.

युवाओं की उम्मीद खोले जाएं उद्योग धंधे

युवा चाहता है कि शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार किए जाएं, साथ ही हायर एजुकेशन के लिए लोन की प्रक्रिया को और भी आसान बनाया जाए. ताकि जरूरतमंद विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके, जबकि बढ़ती बेरोजगारी पर युवाओं का कहना है कि रोजगार के ऐसे अवसर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि पढ़ाई पूरी होने के बाद रोजगार मिल सके. जिसके लिए उद्योग और कारखाने खोले जाने चाहिए.

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी स्कॉलरशिप मिलनी चाहिए, ताकि वो भी आगे की पढ़ाई कर सकें, जो पैसों की कमी के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते. ऐसे वर्ग के लिए बजट में अलग से कुछ स्कीम लानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details