मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा जयंती: पूजा- पाठ के साथ दर्जनों घाटों पर चढ़ाई गई चुनरी

नर्मदा जयंती पर कई आयोजन किए गए. इस दौरान मां नर्मदा के दर्शन और पूजा- अर्चना करने के लिए हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा.

devotees-offer-prayers-on-narmada-jayanti-and-climb-chunri-in-mandla
नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं ने चढ़ाई चुनरी

By

Published : Feb 1, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 9:36 PM IST

मंडला।नर्मदा जयंती के अवसर पर करीब दर्जनों घाट पर विशेष पूजा पाठ किया गया, साथ ही चुनरी चढ़ाई गई. इस दौरान मां नर्मदा के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा. एक तट से दूसरे तट तक हजारों मीटर की चुनरी भक्तों के द्वारा अर्पित की गईं. जिन्हें नाव की मदद से दूसरे किनारे तक पहुंचाया गया. भक्तों की ओर से नर्मदा जयंती पर जगह-जगह विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.

नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं ने चढ़ाई चुनरी

नर्मदा जयंती का मंडला जिले में खास महत्व है, क्योंकि यह शहर तीन तरफ से नर्मदा से घिरा हुआ है और नर्मदा नदी जिले की जीवनदायनी कही जाती है.साथ ही शंकर भगवान की पुत्री होने और सभी देवी देवताओं के द्वारा आशिर्वाद प्राप्त नर्मदा की सभी भक्ति भाव से आराधना करते हैं.

Last Updated : Feb 1, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details