मंडला।सिकलसेल और अनिमिया के मरीजों की जांच और उनकी रोकथाम के लिए भारत सरकार की CSIR संस्था से एक टीम मंडला रवाना हुई है. ये टीम मंडला जिले और आस-पास के जिलों में सिकल सेल के मरीजों की खोज करेंगे और उनके ब्लड की जांच करेंगे. जिले में सिकलसेल और एनीमिया के बहुत से मरीज हैं, जिनमें से कुछ इलाकों में इनकी बहुतायत है. इसे ध्यान में रखते हुए टीम रवाना की गई है.
पिछले साल आयोजित हुआ था कैंप
पिछले साल फरवरी-मार्च के महीने में मंडला जिला मुख्यालय में एक कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें सिकल सेल के मरीज की संख्या अत्यधिक होने के चलते भारत सरकार की CSIR संस्था ने मंडला जिले और आस-पास के जिलों में सिकलसेल के मरीजों की खोज के लिए टीम रवाना की है.