मंडला। कोरोना वायरस और बाहरी लोगों की रोकथाम के लिये मंडला जिले में 8 चेक पोस्ट बनाये गए हैं, जिसका जायजा कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ले रहे हैं. इसी कड़ी में दोनों अधिकारी मंडला जबलपुर सीमा क्षेत्र के डोभी व मनेरी में बनाये गए चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने कहा पूरे जिले में स्क्रीनिंग का काम चल रहा है, साथ ही बाहर से आने वाले मजदूरो की स्क्रीनिंग की जा रही है और बाहर से आने वाले परिवारों की जानकारी उनके पास मौजूद है.
कलेक्टर-SP ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
मंडला में बाहर से आये लोगों की स्क्रीनिंग के लिये 8 चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जिनका कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया.
अब तक करीब 35 संदिग्ध लोगों की जांच करा चुके हैं जो निगेटिव मिले हैं, आज तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. साथ ही जिले भर में आठ चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिनमें कई जगह से लोग आते हैं. टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते हैं और नजदीकी सेंटर पर उनको कोरेंटाइन कराते हैं. जो लोग स्वस्थ हैं और घर जाना चाहते हैं तब भी उनको 14 दिनों तक उन्हीं के घर पे कोरेंटाइन करते हैं, जहां पर स्थानीय अमला उनकी देख रेख करता है और इसी प्रकार जिले भर को कंट्रोल कर रखा गया है.