मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधार कार्ड बनाने के लिए रिश्वत वसूल रहे कर्मचारी, लोग हो रहे हैं परेशान

मंडला जिले की नैनपुर तहसील में लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए महीनों कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं. और तो और निःशुल्क बनने वाले आधार कार्ड के लिए कर्मचारी उनसे रिश्वत भी वसूल रहे हैं.

By

Published : Jul 31, 2019, 9:04 AM IST

आधार कार्ड बना मुसीबत

मण्डला। जिले की नैनपुर तहसील में लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी उनका नंबर नहीं आ रहा. वहीं निःशुल्क बनाए जाने वाले इन आधार कार्ड के लिए सेंटर में 50 से 75 रुपए वसूलने की बात ऑपरेटर खुद ही स्वीकार रहे हैं.

आधार कार्ड बना मुसीबत


देश के हर नागरिक की पहचान के लिए आधार कार्ड की जरूरत हर सरकारी काम में पड़ती है, लेकिन ये आधार कार्ड बनवाना में कितना मुश्किल है यह नैनपुर के नवीन स्कूल प्रांगण में बने सेंटर में आधार कार्ड बनवाने आए लोगों से पूछिए. यह लोग अपने आधार कार्ड के लिए महीनों से चक्कर काट रहे हैं. इतना ही नहीं निःशुल्क बनने वाले इस कार्ड के लिए अधिकारी उनसे 50-100 रुपए भी वसूल रहे हैं. बता दें कि सरकार द्वारा नए आधार कार्ड बिल्कुल निःशुल्क बनाए जाते हैं, लेकिन इन आधार कार्ड को बनाने के लिए यहां आम जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details