मंडला। जिले के बबलिया क्षेत्र में कार का शीशा तोड़कर चोर साढ़े चार लाख रूपए चोरी कर ले गए.
कार का शीशा तोड़कर व्यापारी की गाड़ी से पैसों की चोरी, 4 लाख से ज्यादा ले उड़े चोर - साढ़े चार लाख रुपये चोरी
मंडला में यूनियन बैंक के सामने खड़ी कार से साढ़े चार लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
चोरी का मामला
गल्ला व्यापारी दुर्गेश सोनी की कार से चोर 4 लाख 50 हज़ार रुपये ले गए. दरअसल व्यापारी ने यूनियन बैंक से पैसे निकाले और अपिनी कार में रख दिए. लेकिन जब व्यापारी वापस आया तो कार में रखा पैसों का बैग गायब था, और कार का शीशा टूटा हुआ था. पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है.