मंडला। जिले में बसों की आवाजाही 1 जून से शुरु हो गई है. जिला कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद जाटिया ने 1 जून से बस सेवाओं को शुरू करने की परमिशन दे दी है. यात्रियों को सफर करते समय प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा. निर्देश के अनुसार बसों में सीटों की तुलना में 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे. वहीं परिवहन विभाग को भी जरुरी निर्देश दिए गए हैं.
मंडला में बस सेवा की शुरुआत हुई, 50 फीसदी यात्री कर सकेंगे सफर - मंडला में बस सेवा की शुरुआत
मंडला में बस सेवा की शुरुआत हो गई है. कलेक्टर के निर्देश के बाद अब बसों में पचास फीसदी यात्री ही सफर करेंगे. इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर सभी जिलों के लिए बसें चलाई गईं हैं.
मंडला में बस सेवा की शुरुआत
मंडला जिले से भोपाल, उज्जैन और इंदौर को छोड़कर सभी जिलों के लिए बस चलेंगी. वहीं इन बसों को समय-समय पर सेनेटाइज कराना जरूरी होगा. सभी यात्री, बस चालक और कर्मचारियों को मास्क लगाना जरूरी होगा. इंदौर, भोपाल और उज्जैन के लिए राज्य सरकार से निर्दश मिलने पर बसें चलाई जाएंगी.