मंडला। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश में भी नागरिकता संसोधन कानून लागू करने का निवेदन किया. कुलस्ते ने कहा कि ये कानून किसी की नागरिकता नहीं छीन रहा, बल्कि ऐसे लोग जो भारत की नागरिकता चाहते हैं, उन्हें नागरिकता देने वाला है.
मध्यप्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून लागू कराने के लिए सड़क पर भाजपाई
प्रदेश सरकार राजनीतिक फायदे के लिए प्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून लागू नहीं कराना चाहती है. इसलिए केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश में नागरिकता संसोधन एक्ट लागू करने का निवेदन किया है.
बीजेपी ने सौंपा कमलनाथ सरकार के खिलाफ ज्ञापन
पहले भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने रैली निकाली और शहर भ्रमण करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां कमलनाथ सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. रैली और कलेक्ट्रेट के घेराव कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके भी शामिल हुईं.