मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे 'राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र', सूने पड़े बैगा आदिवासियों के घर - बैगा आदिवासियों

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों के संरक्षण के लिए कई योजनाएं बनीं, खूब पैसा भी आया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल जुदा है. इन योजनाओं का लाभ बैगा आदिवासियों को सिर्फ कागजों पर ही मिला.

baiga cast houses vacant

By

Published : Mar 13, 2019, 6:52 PM IST

मंडला| राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों के संरक्षण के लिए कई योजनाएं बनीं, खूब पैसा भी आया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल जुदा है. इन योजनाओं का लाभ बैगा आदिवासियों को सिर्फ कागजों पर ही मिला.

baiga cast houses vacant

संरक्षण विकास योजना जिसे सीसीडी प्लान भी कहा जाता है, इसके अंतर्गत 30 अक्टूबर 2010 को बैगा आदिवासियों के लिए एक योजना बनाई गई. इस योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत बीजाडांडी के अंतर्गत आने वाले गांव विजयपुर में बैगा जनजाति के लिए करीब 25 आवास बनाए गए थे, लेकिन इनमें सिर्फ एक बैगा परिवार ही रह रहा है. बाकी के सारे घर खण्डहर हो गए हैं.

25 बैगा परिवारों के लिए बनाए गए 25 घर की लागत 45 हजार रखी गई थी, लेकिन बिजली की समस्या और पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण एक परिवार के अलावा कोई भी परिवार यहां रहने नहीं आया. जब इस बात पर अधिकारियों से बात की गई, तो सभी जिम्मेदारों ने या तो मौन साध लिया या फिर उनके जवाब से इनकी लापरवाही और खामियां साफ उजागर हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details