मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरंभ मण्डला की हुई रंगारंग शुरुआत, भारतनाट्यम का हुआ मंचन

मण्डला में पर्यटन संवर्धन परिषद के द्वारा झंकार भवन में आरंभ मण्डला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर टीवी कलाकार और पदमविभूषण सरोजा वैद्यनाथन की शिष्या तान्या सक्सेना ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी.

By

Published : Sep 23, 2019, 9:43 PM IST

आरंभ मण्डला की हुई रंगारंग शुरुआत

मण्डला। जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के द्वारा झंकार भवन में आरंभ मण्डला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पद्मविभूषण सरोजा वैद्यनाथन की शिष्या तान्या सक्सेना ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी.

आरंभ मण्डला की हुई रंगारंग शुरुआत

तान्या सक्सेना इन दिनों कमलिनी दत्त के मार्गदर्शन में अपने नृत्य में निखार ला रही हैं. भारतीय संस्कृतिक संबंध परिषद की एक प्रतिष्ठित कलाकार और दूरदर्शन की श्रेणी बद्ध कलाकार तान्या ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली सहित भारत और विदेशों में कई प्रस्तुतियां दी हैं. उन्होंने द म्यूजिक अकैडमी चेन्नई, रॉयल ओपेरा हाउस वियतनाम और कॉल डेरन थिएटर स्पेन में भी अपने नृत्य की प्रस्तुति दी है.

तान्या से जब उनके नृत्य को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले राजा महाराजाओं के सामने नृत्य की भावभंगिमा और प्रस्तुतियां दी जाती थी लेकिन अब यह कला का वह रूप है जिसमें राजा महाराजा तो नहीं लेकिन रसिक कला का रसास्वादन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details