मंडला। जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग बच्ची अपने नाना के यहां गई हुई थी. जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय बच्ची घर में अकेली थी. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने घर में घुसकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया.
युवक ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार - दुष्कर्म का मामला
मंडला के बीजाडांडी थाना के गांव चरगांवमाल में एक युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. घटना का पता लगने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
युवक ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म
पड़ोसियों की सजगता से आरोपी को समय रहते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर लैंगिंग अपराधों से बालक/बालिकाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया है. बताया गया आरोपी योगेन्द्र सिंह चरगांवमाल का रहने वाला है, जिसको बीजाडांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Last Updated : Mar 14, 2020, 11:12 AM IST