मंडला। अंजनिया गांव में घर के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि चंद मिनटों में कार जलकर खाक हो गई. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी. लेकिन जब तक दमकल वाहन आता कार जलकर खाक हो चुकी थी.
खड़ी कार में अचानक लगी आग, चंद मिनटों में जलकर हुई खाक - कार में अचानक आग
मंडला जिले के अंजनियां में एक खड़ी कार में अचानक ही आग लग गई. जिसके बाद उसे खाक में तब्दील होने में महज कुछ मिनट ही लगे.
मंडला में खड़ी कार में अचानक लगी आग
आग लगने के कारणों का अब-तक खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.