खरगोन। केन्दीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल से निकली, जिसका बैडिया, सनावद और बड़वाह में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़वाह में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना भी की. यह यात्रा खरगोन जिले के बड़वाह, बलवाड़ा, सनावद, खण्डवा होते हुए बुरहानपुर पहुंचेगी. जन आशीर्वाद यात्रा के शुरुआत पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र के मंदिर में किताब फेंककर जो लोकतंत्र का अपमान किया है, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. जिस प्रकार 20114, 2019 में जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया था, मुझे विश्वास है कि 2024 में भी कांग्रेस को जनता वैसे ही सबक सिखाएगी.
कांग्रेस को ज्योतिरादित्य ने दिया जवाब
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) पर सवाल उठा रही कांग्रेस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने हमला बोल बोला है, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की मैं जनता का आशीर्वाद लेने आगे बढ़ रहा हूं, कांग्रेस ने लोकसभा (Loksabha) के अंदर नंगा नाच किया है. प्रजातंत्र के मंदिर को नष्ट करने का काम किया है. प्रजातंत्र (Congress Kill Democracy) का गला घोटा है.
केंद्रीय मंत्रियों की Ashirvad yatra! जनता से ले रहे जीत का आशीर्वाद, सरकारी योजनाओं का कर रहे बखान