खरगोन। देर रात हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा खंडवा- बड़ोदा राजमार्ग पर हुआ, जहां दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तीनों युवकों की जान चली गई. घटना गोपालपुरा के पास की बताई जा रही है. मेनगांव थाना इलाके की जैतापुर चौकी पुलिस ने बताया कि ऐक्सीडेंट देर रात हुआ.
आमने-सामने दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत - Khandwa-Baroda Highway
देर रात खंडवा-बड़ोदा राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आमने-सामने दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने बताया कि पाडलिया के दो युवक अपनी बाइक से खंडवा की तरफ से आ रहे थे, जबकि दूसरे बाइक सवार खरगोन से वापस बड़गांव लौट रहे थे, तभी दोनों की बाइक गोपालपुरा के पास आमने-सामने से भिड़ गईं, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल है.