मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन बना कश्मीर! : चारों ओर फैली सफेद चादर

जिले में तेज बारिश के साथ बर्फ बारी से मौसम सुहाना हो गया है. लेकिन फसलों को भी नुकसान झेलना पड़ा है.

By

Published : Mar 20, 2021, 12:24 PM IST

the weather turned pleasant due to snow
बर्फ बारी से मौसम हुआ सुहाना

खरगोन। भगवानपुरा के गांव पिपलझोपा और धुलकोट में शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव होने के बाद जिले की पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ बड़ी से जहां मौसम सुहाना हो गया. वहीं किसानों की फसलें खराब होने के कगार पर पहुच गईं हैं. पिपलझोपा में बारिश हवा आंधी के साथ चने के आकार के बड़े ओले गिरे. भगवानपुरा में हल्की बारिश हुई है. आसपास के इलाकों में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं. ग्रामीण गिरीश पाटील ने बताया कि "करीब आधा घण्टा तेज बारिश हवा आंधी के साथ बड़े ओले जिससे कि गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है. इस समय क्षेत्र में गेहूं की कटी फसल खेतो में पड़ी हुई है.


जिले में बारिश से नुकसान

खरगोन जिले के भगवानपुरा सेगांव बारूद देवली, कोठा,उमरखली, बिस्टान चेनपुर झिरन्या सहित कई क्षेत्रों में बारिश होने से फसलों को भी नुकसान हुआ है.

बिजली, बारिश, ओले : बदला मौसम का मिजाज

बर्फ से क्षेत्र बना कश्मीर

शुक्रवार की शाम हुई तेज बारिश से जहां जिले में सुहाना मौसम रहा. वहीं जिले के पहाड़ी अंचलों में तेज बारिश के साथ हुई और चने के बराबर ओले गिरने से क्षेत्र में कश्मीर सा एहसास होने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details