खरगोन। भगवानपुरा के गांव पिपलझोपा और धुलकोट में शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव होने के बाद जिले की पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ बड़ी से जहां मौसम सुहाना हो गया. वहीं किसानों की फसलें खराब होने के कगार पर पहुच गईं हैं. पिपलझोपा में बारिश हवा आंधी के साथ चने के आकार के बड़े ओले गिरे. भगवानपुरा में हल्की बारिश हुई है. आसपास के इलाकों में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं. ग्रामीण गिरीश पाटील ने बताया कि "करीब आधा घण्टा तेज बारिश हवा आंधी के साथ बड़े ओले जिससे कि गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है. इस समय क्षेत्र में गेहूं की कटी फसल खेतो में पड़ी हुई है.
जिले में बारिश से नुकसान
खरगोन जिले के भगवानपुरा सेगांव बारूद देवली, कोठा,उमरखली, बिस्टान चेनपुर झिरन्या सहित कई क्षेत्रों में बारिश होने से फसलों को भी नुकसान हुआ है.